डरने की जरूरत है क्योंकि लोगों को डराने के लिये आर्म्स लेकर घुम रहा शख्स घाटशिला NH18 पर समीर होटल के पास से पकड़ाया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सनकी लोगों में सनक कब पैदा हो जाये कोई नहीं जानता और कब वे किसी का अहित कर दें वे स्वयं भी नहीं जानते। ऐसे ही एक सनकी देर रात  आर्म्स लेकर घूम रहा था। उसके पास से देशी सिक्सर और गोली भी बरामद किया गया। कहीं उसने कोई अपराध तो नहीं किया या किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फ़िराक में था, यह जांचोपरांत ही कहा जायेगा। 

बता दें की यह मामला बहरागोड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत का है। दिनांक 17.02.2023, को रात्रि में NH 18 पर समीर होटल के पास काला पल्सर मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति आर्म्स लेकर घुम रहा है था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला के निर्देशन में एक टीम गठित कर NH 18 पर समीर होटल के पास छापामारी कर कुणाल राउत नामक एक व्यक्ति को पकड़ा। तालाशी लेने के क्रम में इनके कमर के बायें तरफ जिन्स पैंट में छुपाकर एक लोहे का देशी सिक्सर खोसा हुआ हालत में पकड़ाया साथ ही जिन्स के बॉये पॉकेट से फायर किया हुआ गोली का खोखा भी प्राप्त किया गया। 

मोबाईल एवं पल्सर मोटरसाईकिल बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया। प्रारंभिक पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कुणाल राउत ने बताया कि वो बहरागोड़ा का रहने वाला है और लोगों को डराने के लिये खड़गपुर, पश्चिम बंगाल से अवैध देशी सिक्सर खरीद कर रात्रि में अपने साथ लेकर घुमता है।

बता दें की गिरफ्तार कुणाल राउत, पिता नित्यानन्द राउत, 33 वर्ष का है जो बहरागोड़ा, नियर शितला मंदिर, थाना बहरागोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है। उसके पास से एक लोहे का देशी सिक्सर, गोली का खोखा, विवो कंपनी का गोल्डन कलर का मोबाईल और काला रंग का पल्सर गाड़ी (रजि०नं० JH05AU 2835) बरामद किया गया है। 

Leave a Comment