ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब पूजा पंडाल में नवरात्र के महाअष्टमी पुष्पांजलि देने पहुंची सैकड़ों महिलाएं।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति बालीगुमा, ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब पूजा पंडाल में नवरात्र के महाअष्टमी के मौके पर  माँ  दुर्गा कों पुष्पांजलि देने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, भारी संख्या मे महिला सहित पुरुष श्रद्धालु भी यहाँ पुष्पांजलि देते नजर आये, पुरोहित के द्वारा पुष्पांजलि मन्त्र का आवाहन किया गया जिसे सभी श्रद्धालुओं ने दोहराते हुए माता कों पुष्पांजलि अर्पित की, पूरा पंडाल  इस दौरान माता के मन्त्रों से गूंज उठा, तमाम श्रद्धालुओं ने माता कों पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने परिवार तथा संसार की मंगलकामना का आशीष माँगा।

बालीगुमा ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब दुर्गा पूजा  कमिटी इस बार 30 वाँ वर्ष बहुत ही धूम धाम से मना रहा हैं, प्रशासन के दिये हुये सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बालीगुमा पूजा पंडाल से लेकर डिमना चौक  तक लाइटिंग  का भव्य रूप दिया गया है।

THE NEWS FRAME

बता दें की पुष्पांजलि के पश्चात  महाअष्टमी का  निःशुल्क भोग वितरण किया गया और महा नवमी को पूजा पंडाल मे निःशुल्क भोग वितरण किया जायेगा।

इस दौरान पंडाल के मुख्य संरक्षक श्री सूर्यभान सिंह, पंडाल के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी, नीरज सिंह, दिलीप झा, काशी प्रसाद, डी मिश्रा, संतोष शर्मा, भोला सिंह, बिनोद सिंह, गुड्डू तिवारी, दिलीप सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्री भरत प्रसाद, प्यारे यादव, महेंद्र, नोरेन महतो, मनीष चौबे, कुमुद, छोटे, बाबा उपस्थित थे।

Leave a Comment