ठंढ के मौसम मे 150 रिफूजी परिवार जमशेदपुर आते हैं और हर साल तिब्बत मार्केट लगाते हैं : अध्यक्ष

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

तिब्बत मार्केट संघ के अध्यक्ष टॉपगेल ने कहा कि हर वर्ष ठंढ के मौसम मे  जमशेदपुर मे आकर 150 रिफुजी परिवार के लोग सर्दी के मौसम मे तिब्बत मार्केट लगाकर अपनी जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने बताया कि जब तक हमारा देश तिब्बत, चीन के गुलामी से आजाद नही हो जाता है, तब तक हमलोग जमशेदपुर मे प्रत्येक वर्ष आकर तिब्बत मार्केट लगाने का काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोग जमशेदपुर मे पिछले 35 वर्षों से तिब्बत मार्केट संघ द्वारा उलेन मेला लगाते आ रहे हैं और उससे पहले उनके दादा प्रदादा तिब्बत मार्केट लगाते थे। 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर मे पहले साकची स्थित जामा मस्जिद के समीप यह मेला लगाया जाता था, लेकिन अब कुछ वर्षों से गोलमुरी सर्कस मैदान मे तिब्बत मार्केट लग रहा है। उन्होंने जमशेदपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि विंटर सीजन के लिए हर तरह के फैशनेबुल, टीकायु एवं गुणवत्तापूर्ण क्वालिटी के गर्म व उलेन कपड़े इस तिब्बत मार्केट मे उपलब्ध हैं,जो अपने जरूरत के अनुसार मन पसंद कपड़े खरीदने के लिए इस उलेन मेला मे एक बार आवश्य पधार सकते हैं। जमशेदपुर मे यह मेला सर्दी के मौसम मे चार महीना के लिए लगाया जाता है। वैसे इस वर्ष यह मेला 25 अक्टूबर 2023 को शुभारंभ किया गया था जो 25 जनवरी 2024 तक चलेगा।

Leave a Comment