ट्रेलर चालक से नेशनल हाइवे 33 में लूट, 24 घण्टे में पकड़ाएं अपराधी।

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

25 सितंबर, 2023 की रात्रि करीब 1:00 बजे एम०जी०एम० थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई पहाड़ी के समीप VIRK CARGO MOVERS कंपनी के गोदाम के पास दो स्कूटी पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने मिलकर ट्रेलर (पंजीयन संख्या-OD04T- 4873) के चालक शंकर सिंह के साथ मारपीट करते हुए नकद- 10,000/- (दस हजार) रू० एवं एक कलाई घड़ी की लूट कर, चंपत हो गये। 

इस मामले में ट्रेलर चालक शंकर सिंह के शिकायत पर एम०जी०एम० थाना में कांड स०- 120/2023, दि0-25.09.2023 धारा-394 भा0द0वि० दर्ज कर, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, जमशेदपुर के दिशा-निर्देश में पु०नि०- सह – थाना प्रभारी, राजु द्वारा एक छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना कारित करने वाले चारों अप्राथमिकी अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त दोनों स्कूटी एवं ड्राईवर के पास से लूटे गये रकम व कलाई घड़ी के साथ गिरफ्तार करते हुए दिनांक – 26 सितम्बर, 2023 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

बता दें कि इस लूट की घटना की सूचना मिलते हीं एम०जी०एम० थाना की पुलिस हरकत में आई और सभी साक्ष्य इकट्ठा कर 24 घंटे के अन्दर संलिप्त अपराधियों को धर दबोचने में सफलता पाई है। 

जप्त सामानों का विवरण :-

1. चालक के पास से लूटा हुआ नकद 2705/- (दो हजार सात सौ पाँच) रू० एवं एक कलाई घड़ी, 

2. घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी (1) JH05CT – 1727 एवं (2) JH 05BQ – 3538

3. मोबाईल- 03 पीस,


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-

(1) मो0 आदिल, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता मो0 आबिद अंसारी, पता – हिल व्यू एरिया जुगसलाई,

(2) राज मंडल, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता रघुनाथ मंडल, पता-सुरती चौक, विजन सिंघारा टोला, बाला के घर में भाड़ेदार, जुगसलाई.

(3) दाउद खान, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-इनायत खान, पता- गौरीशंर रोड, नियर इदगाह मैदन जुगसलाई,

(4) मो0 इमरान, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता मेहदी हसन, पता- हाउस न0-38 गौरी शंकर रोड, पटना कॉलोनी जुगसलाई. सभी थाना – जुगसलाई, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

Leave a Comment