Connect with us

झारखंड

ट्रेन लेट से परीक्षार्थियों और मरीजों को भारी परेशानी, आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध

जमशेदपुर, 31 मार्च 2025 — नई दिल्ली से पूरी जाने वाली ट्रेन संख्या 18102, जो कि टाटानगर होते हुए गुजरती है, 31 मार्च को निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंची। यह ट्रेन चांडिल स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे पहुँची, लेकिन टाटा जंक्शन तक आते-आते लगभग तीन घंटे 40 मिनट की देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस ट्रेन में कई परीक्षार्थी, मरीज, और उनके परिजन यात्रा कर रहे थे। कोई एग्जाम देने के लिए जमशेदपुर आ रहा था, तो कोई अपने बीमार माता-पिता से मिलने या किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जल्दी में था। ट्रेन की देरी के कारण कई लोगों के जरूरी काम प्रभावित हुए, और ऐसी स्थिति में यदि किसी की जान जाती है या परीक्षा छूटती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

Read more : बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, दोपहर 12 बजे बिजली ऑफिस में हुआ आयोजन

आम आदमी पार्टी, पूर्वी सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष अमरिख सिंह ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“रेलवे प्रशासन का यह रवैया अमानवीय है। अगर किसी की मृत्यु होती है या किसी का भविष्य बर्बाद होता है, तो पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। मैं सरकार से मांग करता हूँ कि इस तरह के अमानवीय कृत्य बंद किए जाएं और नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन रोका जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर पार्टी राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष आवाज उठाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों को राहत मिल सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *