Connect with us

झारखंड

ट्रेनों का विस्तारीकरण को लेकर पवन पाण्डेय ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Published

on

THE NEWS FRAME

चक्रधरपुर ( जय कुमार ) : कई ट्रेनों के विस्तारीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि जनहित एवं रेलहित को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों का विस्तारी करण करने की आवश्यक्ता है।

1. टाटा से वाराणसी एवं वाराणसी से टाटा (ट्रेन संख्या-08103 एवं 08104) जो सप्ताहिक ट्रेन है। उक्त ट्रेन का परिचालन चक्रधरपुर से किया जाए, ताकि जनमानस को इसका लाभ प्राप्त हो एवं रेल को भी अच्छी राजस्व की प्राप्ति हो सके।

2. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका परिचालन टाटा से पटना होने वाली है, उक्त ट्रेन का परिचालन राउरकेला से पटना तक किया जाए जो कि भाया चक्रधरपुर हो कर चले।

3. जालियाँवाला बाग ट्रेन संख्या-18103 एवं 18104 का परिचालन चक्रधरपुर से किया जाए।

4. टाटा छपरा (ट्रेन नं0-18181 एवं 18182) ट्रेन का विस्तारीकरण चक्रधरपुर तक किया जाए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *