ट्यूब गेट, बर्मामाइंस में 24 जुलाई को होने वाले साईं महोत्सव के लिए श्रद्धापूर्वक सहयोग राशि दिया रवि मार्डी ने।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur :  22 जुलाई, 2021

शनिवार दिनांक 24 जुलाई, 2021 को साईं कमिटी, ट्यूब गेट, बर्मामाइंस में साईं महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए श्रद्धा पूर्वक जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष श्री रवि मार्डी ने आज सहयोग राशि भेंट की है। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर संस्था के सदस्य जिनमें कालिया, रजनी, किरण, माला, बेबी, रीना और जीतू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं कमिटी, ट्यूब गेट, बर्मामाइंस के द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर साईं महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

यह आयोजन पूर्णतः कोविड – 19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रख कर मनाया जाएगा। साथ ही महामारी को देखते हुए यह कार्यक्रम भव्य न होकर श्रद्धापूर्वक छोटा ही रखा जाएगा। जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। 

पढ़ें खास खबर– 

कातिल बाप : मां के सामने पिता ने रेत दी अपनी ही गर्भवती बेटी का गला। जाने क्या है पूरा मामला, कैसे एक बाप बना निर्दयी?

ब्रेकिंग न्यूज़ : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान।

गूगल क्रोम ब्राउज़र क्यों है बेहतर आइये उसके अन्य संस्करण को जाने बस एक क्लिक में।

अपने कवर पेज पर जगह दी है तीन जर्मन ओलंपिक सुंदरियों को। वर्ल्ड फेमस मैगजीन और नग्नता का अहसास दिलाता : PLAY BOY

Leave a Comment