ट्यूब कंपनी हरिजन बस्ती में बीमार का करवाया इलाज।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : दिनांक 16 फरवरी 2021 के दिन जनता सेवा समिति के संरक्षक एवं युवा जदयू महानगर अध्यक्ष मनोज माझी ने अपने सदस्यों के साथ मिलकर ट्यूब कंपनी हरिजन बस्ती में आकर वहां रह रहें लोगों की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया। 

इसी क्रम में बस्ती में रह रहें एक परिवार के बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई।  तत्क्षण मनोज मांझी अपने सदस्यों के साथ वहां जा कर उस बीमार व्यक्ति से मिले।  पता चला की वह पिछले कई दिनों से बीमार है और गरीबी के कारण इलाज नहीं करवा पा रहा हैं। 

तब मनोज मांझी ने तुरंत एक स्थानीय डॉ को बुलवाकर उन्हें दिखलाया और दवा मुहैया कराई और आगे भी उनके साथ हर परेशानियों में खड़े  रहने का आश्वासन दिया। 

आपको बता दें की मनोज मांझी के साथ पूर्वी सिंहभुम जिला अध्यक्ष रवि मार्डी और पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष यशवंत राय, जनता सेवा समिति केअन्य सदस्य अनिकेत कुमार, मनप्रीत सिंह, रितेश सिंह, आशीष कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित हुए। 

Leave a Comment