सोशल न्यूज़
टेल्को स्थित श्रीश्री हनुमान मंदिर प्रांगण मे आयोजित अखंण्ड हरिकीर्तन में शामिल हुए माननीय विधायक श्री सरयु राय।
Jamshedpur : रविवार 13 फरवरी, 2022
आज जमशेदपुर पुर्वी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री सरयु राय जी टेल्को न्यु मार्केट स्थित श्रीश्री हनुमान मंदिर प्रांगण मे आयोजित अखंण्ड हरिकीर्तन मे शामील हुए और प्रसाद स्वरूप भोग ग्रहण किए। इस अवसर पर न्यु मार्केट बाजार के दुकानदारों ने अपनी समस्यायों को विधायक श्री सरयु राय जी के समक्ष रखा और इसके निदान का आग्रह किया। कुछ स्थानीय लोगों ने भी उनके समक्ष अपनी विभिन्न समस्या से अवगत कराकर निदान करने का आग्रह किया, जिसके लिए विधायक जी ने टेल्को मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी को देखने और मदद करने का निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केन्दीय उपाध्यक्ष श्री रामनारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष अमीत शर्मा, महिला जिला अध्यक्षा मंजु सिंह, औधोगीक प्रतिनिधि ईन्दजीत सिंहजी, टेल्को विधायक प्रतिनिधी अभय सिंह, जिला मंत्री विकाश गुप्ता, टेल्को अध्यक्ष महेश तिवारी चन्द्रशेखर राव, आर बी सिंह, सुधीर सिंह, कुमार गौरव, के के सिंह, उषा, रंजीत, बबलु, बाजार समिती के बीरबल शर्मा, कृष्णा सिंह प्रदीप, चिन्ना राव अभय, जयप्रकाश, नन्दिता गगराई, खुशबु अजीतेश उज्जैन एवं स्थानीय लोग उपस्थित हुए।