टेल्को में तीन दिवसीय कला कार्यशाला का हुआ समापन, सम्मानित हुए चित्रकार।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 08 मई, 2022

टेल्को रिक्रिएशन क्लब में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर इकाई, झारखंड राज्य शाखा द्वारा तीन दिवसीय कला कार्यशाला का समापन दिनांक 7 मई, 2022 संध्या को हुआ। 

बता दें कि यह कला कार्यशाला 5 मई, 2022 से आरम्भ हुई थी, जिसमें पूरे भारत वर्ष से चित्रकारों ने हिस्सा लिया। इन तीन दिनों में आये चित्रकारों ने कैनवास पर अद्भुत कलाकारी करते हुए चित्र बनाए। समापन के दिन रिक्रिएशन क्लब में शाम छह बजे से पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।  इसके मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के पूर्व विभाग के डीजीएम श्री केशव मणि और नगर प्रशासन टाटा मोटर के वरिष्ठ प्रबंधक श्री आशीष सेन थे।
THE NEWS FRAME

पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम से पूर्व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सोमी बोस, श्रुति संध्या मलिक, काशिका लोध, निशिका दास और श्रेया पॉल द्वारा सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

सभी चित्रकारों को श्री केशव मणि और श्री आशीष सेन द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

दिनांक 06 मई को संध्या बेला बच्चों के लिए सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर से कई बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके परिणाम भी 7 मई, 2022 को शाम 6 बजे घोषित किए गए।

पुरस्कार पाने वाले ग्रुप ए से राही रॉय चौधरी को प्रथम पुरस्कार, रुद्र राज रॉय को दूसरा और अद्विका बरनवाल को मिला तीसरा पुरस्कार। वहीं ग्रुप बी से ईशानी शर्मा को प्रथम, संघमित्रा रॉय को दूसरा और निशिता कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला तो ग्रुप सी से संस्कृति दास को प्रथम, तनीषा शर्मा को दूसरा पुरस्कार और उमरा फातिमा को तीसरा पुरस्कार दिया गया।सभी पुरस्कार यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर इकाई झारखंड राज्य शाखा द्वारा माननीय मुख्य अतिथि श्री केशव मणि हाथों प्रदान किये गये।
THE NEWS FRAME

इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए टाटा मोटर्स और टाटा कॉमन्स, तुलिका आर्ट ग्रुप, द डिज़ाइन टेम्पल और द टैटू टेम्पल को विशेष धन्यवाद।

इसे सफल बनाने में चिरारंजन मजूमदार, बिस्वजीत रॉय, ए वी नारायण, स्वरूप दत्ता, सतरूपा सेन, आयुष और सुचरिता मजूमदार का सहयोग रहा है साथ ही भारतीय युवा छात्रावास संघ के सदस्य जमशेदपुर इकाई के अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रदेश सचिव श्री मनोज कुमार भौमिक, राज्य कोषाध्यक्ष श्री ए वी नारायण, जमशेदपुर इकाई राज्य आयोजन सचिव श्री अखिलेश राय उपाध्यक्ष श्री अचिंत्य सिंह कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार झा, जमशेदपुर इकाई सचिव श्री प्रदीप कुमार साहू, स्वरूप कुमार दत्ता चिरंजन मजूमदार, सतरूपा सेन और सुचरिता मजूमदार आयोजन सचिव गोपाल महतो इन सभी का विशेष सहयोग रहा।
THE NEWS FRAME

Leave a Comment