टेल्को में चेकिंग के दौरान पकड़ाएं चार शातिर चोर। पकड़ाया लाखों का चोरी किया हुआ माल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधकर्मियों कि गिरफतारी व अपराधकर्मियों कि गतिविधि नियंत्रण हेतू क्षेत्र में लगातार छापामारी तथा चेकिंग चलाया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक 01 अगस्त 2023 को अपराधिक गतिविधि नियंत्रण हेतु चेकिंग के दौरान टेल्को हुडको मोड़ के पास चेकिंग चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दोपहर 2:45 बजे स्कुटी संख्या – JH05BN-1309 पर सवार तीन व्यक्ति सुरज सिंह उर्फ पाजी, नविन्द्र सिंह एवं हरप्रीत सिंह उर्फ अमन उक्त स्कुटी में बैठकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। संदेह के आधार पर जब स्कूटी का डिक्की चेक किया तब उक्त स्कुटी के डिक्की से एक पोलिथीन में रखा 650 ग्राम गाँजा बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्ती बनाकर जप्त किया गया और उपरोक्त तीनों को गिरफतार किया गया। 

उपरोक्त तीनों ने पूछताछ के क्रम में दिनांक 30 जुलाई 2023 को टेल्को थाना क्षेत्र में रोड नं०-04 एवं क्रॉस रोड नं0-04 में हुए गृहभेदन की घटना एवं दिनांक 16 जुलाई 2023 को रिंग रोड में घटित गृहभेदन की घटना को कारित करने की बात स्वीकार की है। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उपरोक्त काण्ड में चुराई गई सम्पति भी बरामद कि गई। 

बता दें कि नविन्द्र सिंह की उम्र करीब 20 वर्ष, पिता दलवीर सिंह, सी0/1 क्वाटर नं0-14, नियर गुरूद्वारा रोड, मुसाबनी नं0-03, थाना मुसाबनी, वर्तमान पता खडंगाझार, ज्योति नगर, नियर गणेश मंदिर का रहने वाला है, जो टेल्को के अभिषेक सिंह के मकान में किरायेदार के तौर पर रहता है। वहीं दूसरा अभियुक्त सूरज सिंह उर्फ पाजी, जिसकी उम्र करीब 29 वर्ष, पिता-सरजीत सिंह, खडगाझार, ज्योति नगर, का रहने वाला है इसका स्थाई पता-लाईन नं० 27 क्वाटर नं० एल० 08. बजरंग नगर, कोयलाडुंगरी, गोलमुरी है, जबकि तीसरा अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ अमन की उम्र करीब 29 वर्ष, पिता-जोध सिंह, पता बिरसानगर जोन नं०-07, मं०स०-20, नियर हरी मंदिर थाना गोलमुरी, जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर। 

चौथा अभियुक्त के रूप में करिया पुष्टी उर्फ राहुल, उम्र करीब 32 वर्ष पिता – स्व० सुबुद्धि पुष्टी, पता- कोयलाडुगरी, गाढाबासा, निंबु लाल बगान, थाना- गोलमुरी, जिला पूर्वी सिंहभूम, को भी पकड़ा गया है।

जप्त किये गए सामान

इनके पास से चोरी के अन्य सामान भी जप्त किये गए हैं जिनमें एक स्कुटी जिसका रजिO-JH05BN-1309, 650 ग्राम गाँजा, चाँदी का चम्मच, ब्लूटुथ, कान का दो हेडफोन, एक Firsttrack कम्पनी का घड़ी, पाँच रूपया का नेपाल राष्ट्र बैंक का नोट, चार मोबाईल, काला एवं पिला रंग का स्क्रू ड्राईवर, एक पलाश, एक सलाई रिन्च, नगद – 11,200 रूपया, एक सोने जैसा अंगुठी, एक जोड़ा चाँदी का पायल, चाँदी का एक प्लेट, चाँदी का 08 सिक्का, एक पुराना चाँदी का बिछिया, चाँदी का एक जोड़ा बच्चा का बलिया, चाँदी का एक जोड़ा पायल, जे० बी० एल० कम्पनी का काले रंग का स्पीकर, HP लैपटॉप चार्जर के साथ, एक ट्रॉली बैग और एक हिरो होण्डा मोटरसाईकिल, रजि०- JHOSDB-6584 बरामद किया गया है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment