टेल्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन आयोजित

जमशेदपुर । टेल्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं अमेरिका द्वारा भारतवासियों को गैरकानूनी और अमानवीय रूप से निर्वासित करने के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह विरोध प्रदर्शन प्लाजा चौक, टेल्को (घोड़ाबांधा सब्ज़ी बाजार के समीप) आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे जी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आम जनता की भावनाओं को व्यक्त करने का एक माध्यम है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए और विदेशों में बसे भारतीयों के साथ न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

THE NEWS FRAME

Read More : शुभम नारायण ने रोमांचक मुकाबले में तीसरे प्लेऑफ होल पर जीत दर्ज कर टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालिफाइंग स्कूल 2025 का खिताब अपने नाम किया

प्रखंड अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जी ने अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को जबरन और अमानवीय तरीके से निर्वासित किए जाने को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कड़ा रुख अपनाना चाहिए।

टेल्को कॉलोनी मंडल अध्यक्ष श्री देबाशीष घोष जी ने कहा कि केंद्र सरकार की निष्क्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। सरकार को अमेरिका के इस रवैये पर कड़ा विरोध जताना चाहिए और अपने नागरिकों के सम्मान एवं अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

सभा में अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी बात रखी और अमेरिका की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर आगे भी संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे जी, प्रखंड अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जी, टेल्को कॉलोनी मंडल अध्यक्ष श्री देबाशीष घोष जी, गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता जी, श्री नंदलाल जी, श्री राहुल गोस्वामी जी, श्री राजेश चौधरी जी, श्री विजयनत कुमार शर्मा, श्री एस.पी. सिंह, श्री नरेंद्र कुमार, श्री सतीश कुमार, श्रीमती संध्या ठाकुर, श्री राजीव रंजन दयाल, श्री महेंद्र कुमार सिंह, श्री अजय कुमार दास, श्री राज कुमार वर्मा, श्री सुनील सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री बिपिन बिहारी मोहंती, श्री राकेश कुमार, श्री निर्भय कुमार, श्री निरंजन सिंह, श्री रोबिन कुमार, एवं अनेक निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment