कोरोना महामारी के कारण विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में केवल हानि ही हुई है, बात सामाजिक स्तर की हो या आर्थिक जगत की। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है, उसे भी भारी नुकसानों से होकर गुजरना पड़ा है।
आज हम बात करेंगे भारत में होने जा रहे टी -20 विश्व कप 2021 के बारे में ।
कोरोना काल के बाद यह विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा । आपको बता दें कि साल 2007 में टी-20 की पहली सीरीज साउथ अफ्रीका में हुई थी। जोहान्सबर्ग के मैदान में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर भारत ने टी-20 वर्ल्डकप का पहला खिताब अपने नाम दर्ज करा लिया था। उसके बाद से आज तक भारतीय टीम ने टी -20 वर्ल्डकप नहीं जीता।
साल 2021 में टी-20 वर्ल्डकप सीरीज भारत में खेला जाएगा। इसलिए भारतीय टीम इस वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम करना चाहती है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 के अक्टूबर से नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी । साथ ही बीसीसीआई एक छोटी सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका बोर्ड के साथ संपर्क कर रही है। इंग्लैंड चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी ।