टीम “जय हो” ने उठाया दलमा ट्रैकिंग का लुफ्त।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 09 अप्रैल, 2022


पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी, सिंहभूम की अनुषांगिक इकाई सैनिक एंड फ्रेंड्स की फिटनेस टीम “जय हो” के 14 सदस्यों ने आज सुबह तड़के 5:15 पर दलमा ट्रैकिंग प्रारंभ किया और सब लोग सकुशल 8:50 पर वापस नीचे वेव इंटरनेशनल होटल के सामने, स्टार्टिंग पॉइंट पर, पहुंचे।

THE NEWS FRAME

इस ट्रैकिंग का मुख्य उद्देश्य शारीरिक फिटनेस के परख का पैमाना एवं साथ ही साथ स्वच्छता अभियान एवं वन संसाधन के संरक्षण के प्रवृत्ति को बढ़ावा देना था। सामान्य से ज्यादा तापमान, रामनवमी एवं रोजा होने के बावजूद भी टीम के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। “जय हो” टीम के संयोजक हरेंदु कुमार शर्मा, प्रांतीय महासचिव सुशील कुमार सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष डॉ कमल शुक्ला के मार्ग दर्शन एवं नेतृत्व में आज का यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।
आज के इस रोमांचकारी ट्रैकिंग में मुख्य रूप से हंसराज सिंह, डॉक्टर ताहिर हुसैन, विवेक कुमार, अर्जुन ठाकुर एवं सुशांत सिंह सम्मिलित हुए। ज्ञात हो कि पूर्व सैनिकों की फिटनेस टीम “जय हो” प्रत्येक तीन महीने में ऐसी रोमांचकारी एवं मनोरंजक ट्रैकिंग का आयोजन करता है जिसमें कोई भी सैनिक अथवा असैनिक भाग ले सकता है।
THE NEWS FRAME

नीचे पढ़ें सरकारी वेबसाइट से मिलता जुलता वेबसाइट बनाकर कैसे किया फर्जीवाड़ा, रहे  सतर्क-

MSME रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा। ₹1999 की अवैध वसूली। हो जाये सावधान! सरकारी वेबसाइटों का हो रहा दुरूपयोग।

Leave a Comment