टीनपलेट चौक स्थित संजय सद्भावना मार्केट में पुर्व विधायक दीना बाबा की प्रतिमा लगाने के पक्ष में आए दुकानदार।प्रतिमा स्थापना को लेकर नानक नगर वासियों ने उपायुक्त को लिखा पत्र।

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो – अमरेश कुमार राय एवं स्व. दीनानाथ बाबा

Jamshedpur : रविवार 20 फरवरी, 2022

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जमशेदपुर द्वारा पुर्व विधायक स्व दीनानाथ पाण्डेय की प्रतिमा स्थापना के समर्थन में स्थानीय दुकानदारों एवं टीनप्लेट नानकनगर के बस्तीवासियों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन लिखकर अविलम्ब स्थापना की माँग की है।

बस्तीवासियों ने कहा की स्व दीनानाथ पांडेय पूर्वी विधानसभा के पुर्व विधायक के साथ साथ एक जन नेता थें, बाज़ार के खाली स्थान हैं वहाँ उनकी प्रतिमा लगने से युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को जानने का अवसर एवं एक जन नेता को सम्मान मिलेगा साथ ही उन्होनें कहा की संजय सद्भावना मार्केट के दुकानदार भी चाहते हैं की प्रतिमा स्थापित हो परंतु बाज़ार की खाली जमीन पर बाज़ार के ही कुछ असमाजिक तत्वों की नज़र है जिस वजह से वे लोग इसका विरोध कर रहे हैं प्रशासन इसकी जांच करे एवं प्रतिमा को अविलम्ब स्थापित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

Leave a Comment