टीकाकरण जागरूकता अभियान के लिए जमशेदपुर में हुआ साइकिल रेस

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 3 सितंबर, 2021

आज जमशेदपुर के फेमस मोदी पार्क और कैनन स्टेडियम के पास दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से कोविड- 19 टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रेस का आयोजन कर शहर को टीकाकरण के लिए एक सन्देश दिया गया।

इस रेस में शहर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। साथ ही यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस कार्यक्रम में बच्चों को उत्साहित करने के लिए कूपन और ड्रॉ की सहायता लेकर गिफ्ट का भी वितरण किया गया। जिसमें बालीचेल सोनारी के एक छात्र को ड्रॉ में साइकिल प्राप्त हुआ।

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए थे। जिनमें हिन्द आईटीआई, डाबर, रालसन साइकिल सेल जोन, गोल्डी होटल, गोल्डी मसाले, टाटा स्टील, न्यूज नेशन, अरका जैन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

आज के इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के कई समाजसेवियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। जिसमें जनता सेवा समिति के रवि मार्डी और जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष और जेपी स्कूल के चेयरमैन श्री अर्जुन शर्मा थे। इन्हें सामाजिक कल्याण और कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

यह कार्यक्रम जमशेदपुर के मोबाइल और लैपटॉप स्टोर Cell Zone और iNext के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न किया गया। 

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

मौत बस एक कदम पर थी, और वह उसकी तरफ खींचा चला गया। लेकिन इस मौत का जिम्मेदार वह खुद था। जाने एक हैरतअंगेज मौत की सच्चाई।

अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का लंबी बीमारी की वजह से हुआ निधन


Leave a Comment