टीकाकरण के कार्य को प्रगति देने के लिए आज राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड ने बनाये प्रभारी।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : आज दिनांक 16 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश द्वारा वैक्सिनेशन के कार्य को प्रगति देने के लिए टीकाकरण प्रभारी बनाया गया है। मानगो में राहुल सिंह एवं अभिषेक सिंह चौहान,  टेल्को में श्रीमती रिंकी कात्यायन एवं श्री सुनील तिग्गा, टीनप्लेट में संतोष सिंह, काशीडीह में श्री सतीश पांडे, सोनारी में श्री राहुल भट्टाचार्य जी एवं श्री कार्तिक भट्टाचार्य जी, बिरसानगर श्री धर्मेंद्र जी, बारीडीह श्री अभिषेक शर्मा, गोलमुरी श्री रवि तिर्की, बर्मामाइंस श्री लक्ष्मी नारायण, डिमना रोड श्री सैसब सरकार, मानगो चेपापुल श्री रिजवान, कदमा शास्त्री नगर श्री जुम्मन खान, मानगो आजाद बस्ती श्री आतिफ खान एवं श्री खालिद, मानगो उलीडीह श्री शंकर लाल एवं श्री कमलेश गुप्ता, सिदगोड़ा श्री तपन चंद्रा को वैक्सीनेशन का प्रभारी बनाया गया है।

आज दो वेक्सिनेशन कैंप लगाया गया है। एक सोनारी और दूसरा कासीडीह में। जिसमें आज को- वैक्सिंग के पहले और दूसरे डोज लगाए जाएंगे। बता दें कि संगठन के द्वारा अबतक कुल 23 कैम्प लगाए जा चुके हैं। रविवार से संगठन को कोविशील्ड टीका प्राप्त होगा जिससे कि लोगों को दूसरा खुराक दिए जाने की तैयारी की जाएगी।

पढ़ें खास खबर– 

ब्रह्मांड में हो रहा है बदलाव। आकाशगंगा के समूह आपस में टकरा रहे हैं।

भोले बाबा की नगरी से पकड़ाए 8 साइबर अपराधी। बनाते थे, भोले भाले लोगों को शिकार।

जा रहे थे शादी में, चले गए परलोक। हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तीन की हुई दर्दनाक मौत।

वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।

Leave a Comment