टीएसडीपीएल यूनियन ने अपने नए एमडी संदीप कुमार का किया स्वागत।

THE NEWS FRAME

विश्वास सबसे बड़ी नींव जो प्रबंधन और यूनियन के बीच सेतु का कार्य करती है-संदीप कुमार

Jamshedpur : मंगलवार 10 जनवरी , 2023

टीएसडीपीएल के नए एमडी संदीप कुमार को बनाया  गया है।  इन्होने 1 जनवरी 2023 को कार्य भार संभाला लिया था और 9 जनवरी को जमशेदपुर पहुंच कर कंपनी के विभिन्न गतिविधियों का निरक्षण कर रहे हैं। इस क्रम में आज यूनियन के साथ परिचयात्मक बैठक संपन्न हुआ। 

यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में यूनियन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारणी के सभी सम्मानित सदस्यों ने नए एमडी संदीप कुमार से मुलाकात की। एमडी संदीप कुमार ने भी बारी-बारी से सभी को नववर्ष की बधाई दी और सभी का कुशल क्षेम लिया।  यूनियन के सदस्यों ने भी अपने नए एमडी का स्वागत बुके और शॉल भेट कर किया।     

ज्ञात हो की संदीप कुमार पूर्व में टाटा मेटालिक्स खड़गपुर के एमडी रह चुके है और उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपने नए उच्चाइयों को छुआ है। टाटा स्टील ने इनकी पदस्थापना सोच विचार करने के उपरांत ही किया है।  यूनियन से बातचीत के क्रम में संदीप कुमार ने कहां की विश्वास सबसे बड़ी नींव है, यह एक मजबूत डोर होती है, जब सब मिलकर इस विश्वास की डोर मे मेहनत की मोती डालेंगे तब जाकर एक बेहतर और खूबसूरत मोतियों का माला यानी आपस मे एक विश्वास और मेहनत के जोश का वर्चस्व बनकर निकलेगा, जिससे कम्पनी एक नये और उच्चतम स्तर पर पहुंचेगी। 

Leave a Comment