- कवयित्रीयों की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा परा हॉल
जमशेदपुर। टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय की ओर से कवयित्री सम्मलेन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उदेश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना था l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रसिडेंट परबिंदर सिंह सोहल ने स्वागत भाषण देते हुए कवयित्रीयों का फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर बहुत ही बेहतरीन तरीके से सभी का परिचय करवाया।
यूनियन के महासचिव मनोज सिंह ने अपनी बातों को रखते हुए कहा की कविताओं से हम सबको कुछ सिखने की जरूरत हैं। इस कवयित्री सम्मलेन का संचालन अंतराष्ट्रीय कवयित्री अंकिता सिन्हा ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। फिर कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री वीणा भारती पांडेय ने सरस्वती वंदना से किया। मौके पर कवयित्रीयों ने नारी शक्ति पर एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति दी, जिससे पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा।
Read more : गिरिडीह से बड़ी खबर: भरकट्टा ओपी पुलिस ने 50 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर को दबोचा
कॉलेज प्रबंधन की ओर से अंतराष्ट्रीय कवयित्री अंकिता सिन्हा, माधवी उपाध्याय, बिना भारती पांडेय, पूनम शर्मा स्नेहदिल स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिथियों में मुख्य रूप से टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रसिडेंट परबिंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, सामाजिक संस्था समाज के संस्थापक अध्यक्ष अनंत सिंह आदि उपस्थित थे। जबकि कालेज की प्रिंसिपल श्री मति कामिनी गुप्ता, शिक्षिकाओं में श्री मति ममता सवाई, सीमा कुमारी, झूमा घोषाल, आभा सिंह, सरिता कुमारी, नीलम दुबे, नेहा कुमारी, मीरा श्रीवास्तव, रीचा शर्मा, बरनाली गुहा, पूजा कुमारी, लीलावती, सिमरन आदि शामिल रही।