Connect with us

झारखंड

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न द्वारा 12वें वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी 2024 का उद्घाटन

Published

on

THE NEWS FRAME

बोकारो  |  झारखंड  

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न द्वारा18  जनवरी से 20 जनवरी, 2024 तक टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वेस्ट बोकारो में आयोजित 12वें वार्षिक फूल और सब्जी प्रदर्शनी का आज शुभारंभ हुआ। 

अनुराग दीक्षित, महाप्रबंधक, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील ने रक्षा दीक्षित और महेश प्रसाद, अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, वेस्ट बोकारो और पी के सिंह, सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, वेस्ट बोकारो, की उपस्थिती में इस प्रदर्शनी का दीप जलाकर उदघाटन किया।

THE NEWS FRAME  

इस अवसर पर अनुराग दीक्षित, महाप्रबंधक, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील ने कहा “क्षेत्र के प्रकृति, कला और संस्कृति से जुड़े लोगो और संस्थाओं को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी के माध्यम से एक मंच प्रदान करता है, जिससे सामुदायिक गौरव और रचनात्मकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। पिछले वर्ष आशा से ज्यादा लोगो की भागीदारी रही और है जिसे देखते हुए इस वर्ष हमने इस प्रदर्शनी को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया है ताकि अधिक से अधिक लोग और संस्थाएं इसका लाभ उठा पाए।”  

THE NEWS FRAME

तीन दिवसीय इस आयोजन मैं विभिन्न संस्थानो, वेंडर पार्टनर्स, और स्कूलों के कुल 54 स्टॉल के साथ 12 फूड स्टॉल भी लगाए गए है। कार्यक्रम में सैंड पेंटिंग , रंगोली, स्केच पेंटिंग, कलर पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और आस पास की नर्सरी के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही झारखंड की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रदर्शनी का समापन 20 जनवरी, 2024 को होगा।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर बी वी सुधीर कुमार, चीफ़, कोल बेनीफिशियेशन, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील राजेश पटेल, चीफ़, क्वेरी एबी, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील, मजहर अली, चीफ़, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील, राजेश कुमार, चीफ़, सीईपी, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील, प्रवीण, हेड, प्लानिंग, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील सहित टाटा स्टील के वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी और कर्मचारी और समुदाय के लोग उपस्थित थे।  

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *