टाटा स्टील के संस्थापक जे.एन. टाटा की 183वीं जयंती के शुभ अवसर पर, ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदों के बीच बांटा मध्याह्नभोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 03 मार्च, 2022

कहते हैं भूखे को भोजन देने वाला ईश्वरतुल्य होता है, इसे चरितार्थ करते हुए ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी हर बार की तरह आज टाटा स्टील के संस्थापक, जे.एन. टाटा की 183वीं जयंती के शुभ अवसर पर एमजीएम अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ ही अन्य जरूरतमन्दो के बीच चार सौ पैकेट भेज बिरयानी और फल का वितरण किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि, टाटा वर्कर्स युनियन के उपाध्यक्ष श्री शहनवाज आलम मौजूद थे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर टाटा वर्कर्स युनियन के सहायक सचिव श्री सरोज सिंह, कमिटी मेम्बर शमसेर आलम उपस्थित थे। 

अन्य उपस्थित सदस्यों में मुख्य रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष, मतिनुल हक अंसारी, पॉलीटेकनिक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड अम्बेसडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज़, हाजी अयूब अली, मो आफताब आलम डॉ ताहिर हुसैन, महमूद आलम, मास्टर खुरशीद आदि मौजूद थे। 

संस्था द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों को देखते हुए श्री शहनवाज आलम एवं श्री सरोज सिंह ने संस्था के सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


खास तौर से उन्होंने असहाय और जरुरतमंदों को हर तरह से मदद एवं आए दिन एमजीएम में भोजन वितरण की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को संस्था द्वारा करते रहने की आशा जताई और अपना बहुमूल्य समय देने का वादा भी किया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment