टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के मजदूर आंदोलन को राष्ट्रीय एवं प्रदेश इंटक का पूर्ण समर्थन प्राप्त- जम्मी भास्कर, प्रवक्ता, प्रदेश इंटक

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

झारखंड प्रदेश इंटक के प्रवक्ता श्री जम्मी भास्कर ने कहा की अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह तोते एवं महासचिव श्री आर के सिंह के नेतृत्व में इंटक की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा अस्थाई मजदूरो के हित मे लिये गये आंदोलनात्मक निर्णय को राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष श्री संजीवा रेड्डी जी एवं झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय जी के नेतृत्व में इंटक का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। 

इंटक प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा की इंटक सिद्धांतः मजदूर हित को सर्वोपरी मानती है, लेकिन साथ ही मजदूरों के उज्जवल भविष्य के लिये उधोगो को सुरक्षित रखना भी जरूरी समझती है, मजदूर एवं उधोग एक दूसरे के  पूरक है। देश हित मे मजदूर एवं उधोग दोनों की सुरक्षा जरूरी है। टाटा मोटर्स यूनियन के नेतृत्व में जमशेदपुर में मजदूरों का भविष्य सुरक्षित है।

Leave a Comment