टाटानगर रेल थाना के नए प्रभारी बने गुलाम रब्बानी खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने दिया बधाई।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 29 सितंबर, 2022 

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी एवं गुरूद्वारा समिति के सरदार मूक्खे  के नेतृत्व में एक टीम रेल थाना जा कर गुलाम रब्बानी को बधाई दिया और आशा व्यक्त किया की टाटा नगर रेलवे स्टेशन में आय दिन जो घटनाएं होती हैं वो गुलाम रब्बानी खान के आने से उनमें कुछ कमी होगी। यह पहले भी आज़दनगर थाना, उलीडीह थाना, पटमदा के बोड़ाम थाना छेत्र के प्रभारी रह चुके हैं और काफी लोकप्रिय अफसर है। जनता को इनसे बहुत उम्मीद है कि यह अपना काम पूरी श्रद्धा से करेंगे। 

गुलाब रब्बानी ने कहा की मेरी प्राथमिकता रहेगी की पिछले दिनों टाटानगर रेलवे स्टेशन से जो बच्चा चोरी हुआ था, उसे ढुंढ कर निकालना। उस बच्चे को मां के गोद तक पहुंचना, मेरा मकसद है। 

इस टीम में मुख्य रूप से आज़ादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मोहम्मद अफताब आलम, मोहम्मद इजाज़ अंसारी,  मोइनुद्दीन अंसारी, अपूर्व पाल, शाहिद परवेज, सुरेंद्र कुमार और ताहिर हुसैन उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment