टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 17 जुलाई, 2021 को दिन के 10:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास हुआ बवाल। 

बता दें कि रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर ड्यूटी दे रहे रेलवे पुलिस बल और सामने पार्किंग में पैसेंजर का इंतजार कर रहे ऑटो ड्राइवरों के बीच हाथापाई हो गई। 

THE NEWS FRAME

ड्राइवर गणेश राव जिनकी उम्र 65 वर्ष से ऊपर होगी, हाथापाई के दौरान रेलवे पुलिस बल के द्वारा उन्हें अपशब्द भी कहे गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि हमेशा रेलवे पुलिस बल के द्वारा इस तरह की हरकत की जाती है। जब भी मेन गेट के पास हमलोग खड़े रहते हैं वहां पर से हमलोगों को कुत्ते की तरह दुत्कार कर भगा दिया जाता है और गंदी-गंदी गालियां दी जाती है। 

उनका कहना है कि यदि हमारा जाना वहां मना है तो बोर्ड लगा दें। जब सरकार ने VIP कल्चर खत्म कर दिया है तो फिर यह बर्ताव हम ड्राइवरों के साथ क्यों?

हुआ यह था कि 10:30 बजे के करीब एक ट्रेन से पैसेंजर्स टाटानगर रेलवे स्टेशन से बाहर निकल रहे थे, कड़कती धूप में पैसेंजर्स की आस लगाए अन्य ऑटो ड्राइवरों की तरह बुजुर्ग गणेश राव ने भी दौड़ लगा दी। उसी वक्त रेलवे सुरक्षा बल के एक सिपाही ने गणेश राव को पकड़ लिया और अपशब्द कहते हुए धक्का मुक्की करने लगा। 

तब तक सारे ऑटो ड्राइवरों ने भीड़ लगा दी। वहीं रेलवे के अन्य सुरक्षा बल भी वहां पहुंच गए। चिल्ला-चिल्ली के बीच मामला बढ़ने लगा। इसी बीच प्रतिदिन की रोजी रोटी समझ और मामले को बढ़ते देख कुछ ऑटो ड्राइवरों ने समझदारी दिखाई और सबको समझा बुझा कर अलग किया। थोड़ी देर में भीड़ तीतर बितर हो गई। 


जानकारी के अनुसार किसी को चोट नहीं आई है।

सवाल यह उठता गई कि जिन्हें व्यवस्था बनाने के लिए रखा गया है वे गुंडागर्दी पर क्यों उतर गए हैं। क्या उन्हें किसी बुजुर्ग और मेहनतकस इंसान के साथ दुर्व्यवहार करने का हक है?

ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब जरूर होना चाहिए। 

पढ़ें खास खबर– 

साल 2022 की सबसे हिट फिल्म बन सकती है – वाडी वासल (VaadiVaasal), किया इसका फर्स्ट लुक रिलीज, तेजी से हो रहा वायरल।

बिग फार्मा ने हमारे सरकारी नौकरशाहों और राजनेताओं पर कब्जा कर लिया है – क्रेग केली

ब्रह्मांड में हो रहा है बदलाव। आकाशगंगा के समूह आपस में टकरा रहे हैं।

भोले बाबा की नगरी से पकड़ाए 8 साइबर अपराधी। बनाते थे, भोले भाले लोगों को शिकार।

Leave a Comment