टाटानगर रेलवे स्टेशन में स्टील एक्सप्रेस के नीचे आकर 28 वर्षीय युवक ने की खुदखुशी।

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र

Jamshedpur : बुधवार 16 फरवरी, 2022

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तेज रफ्तार से आती स्टील एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे लेट कर एक व्यक्ति ने खुदखुशी कर ली है। 

खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान जादूगोड़ा के आसनबनी निवासी आशीष अग्रवाल के रूप में कई गई है। जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है और इसकी मानसिक हालात भी ठीक नहीं थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यह व्यक्ति टहल रहा था। अचानक से स्टील एक्सप्रेस के आते ही यह गाड़ी के नीचे पटरियों के ऊपर कूद गया। तेज रफ्तार से आ रही स्टील एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौके पर ही इसकी मौत हो चुकी थी। यह देख लोगों ने शोर मचाया। जिस कारण स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था। वहीं कुछ देर तक स्टील एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। हालांकि रेलवे की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Comment