टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों से पार्किंग के नाम पर हो रही है अवैध वसूली- सैकत सरकार

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : मंगलवार 19 जुलाई, 2022

टाटानगर रेलवे स्टेशन में हो रही अवैध वसूली कोई नई बात नहीं है। कुछ दिनों रुककर पुनः अवैध वसूली चालू हो जाती है। बता दें कि इस बात की खबर स्थानीय प्रशासन को भी रहती है लेकिन अवैध वसूली करने वालों पर प्रशासन कोई एक्शन नहीं लेता। इसे क्या समझा जाये? प्रशासन की लापरवाही या उनकी साठ-गांठ।

बहरहाल समाजसेवी सैकत सरकार ने इसके विरुद्ध बिगुल फूंक दिया है। और यात्रियों से पार्किंग शुल्क के नाम पर किये जा रहे अवैध वसुली को लेकर उन्होंने माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। इस संबंध में वे जल्द ही टाटानगर के डीआरएम महोदाय से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।

@AshwiniVaishnaw महोदय टाटानगर रेलवे स्टेशन में किस तरह यात्रियों से पार्किंग सुल्क के नाम पर लूट खसोट किया जा रहा है लिंक आपके करवाई के लिए,https://t.co/Lv0TwKWHKJइस पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने कि कृपा करें।@PMOIndia_RC@PMOIndia@narendramodi

— Saikat Sarkar (@SaikatS13577189) July 18, 2022

Leave a Comment