झींकपानी में पुलिया गिरा रविवार होने के कारण बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

झींकपानी (Jay Kumar):- झींकपानी में पुलिया गिरा। रविवार होने के कारण बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। बता दें, पुल से हर दिन चार स्कूल संत तेरेसा विद्यालय कुमारटोली, DAV पब्लिक स्कूल झींकपानी, एसीसी मिडिल स्कूल एवं उच्च विद्यालय झींकपानी के हजारों बच्चे पुलिया का उपयोग करते हैं। मवेशी पार होने के दौरान पुलिया गिरा, जिस कारण एक मवेशी दब गया था, जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला।

यह भी पढ़ें : मानगो सहारा सिटी में शिव हनुमान मंदिर का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

Leave a Comment