झींकपानी में झामुमो प्रखंड कमेटी की हुई बैठक, कार्यक्रम को लेकर बनी राजनीति
चाईबासा (Jay Kumar) : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत जोड़ापोखर में स्थित झामुमो कार्यालय में मंगलवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सिंहभूम संसदीय सीट से नव निर्वाचित सांसद श्रीमती जोबा मांझी जी के स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन को लेकर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा शामिल हुए। बैठक में इस पर विचार विमर्श करते हुए आगामी 23 अगस्त को माननीय सांसद श्रीमती जोबा मांझी का जोरदार तरीके से स्वागत सह अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पंचायतों में स्वागत कमेटी का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें : “विजय सामाड ने जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर उपायुक्त को लिखा पत्र”
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु रूट चार्ट तैयार करते हुए कार्यक्रम स्थल चिन्हित किया गया। जहां विभिन्न पंचायतों में निर्धारित स्थल पर माननीय सांसद जी का विधिवत स्वागत किया जाएगा। वही मंत्री जी ने झामुमो प्रखंड कमेटी एवं अभिनंदन को लेकर गठित विभिन्न पंचायत कमेटी के सदस्यों को तैयारी करने हेतु कई दिशा निर्देश दिए।
मौके पर जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य श्री सुभाष बनर्जी, प्रखंड अध्यक्ष श्री सोंगा बुड़ीउली, सुशील बुड़ीउली, प्रदीप तामसोय, गुरु चरण मुंडा, मदन दास, विनोद गोप, सोना बालमुचू, पारु हेस्सा, सोमनाथ बालमुचू, शिव चौधरी, चमरा मुंडा, रामाय मुंडा, छोटा मुंडा, मेंजारी मुंडा, तुलसी मुंदुइया समेत काफी संख्या में झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।