झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र, जमशेदपुर पश्चिम में सैंकड़ों स्थानों पर लगाये गये उनके नाम के अवैध प्रचार पट्टों को हटाने के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को ज्ञापन।

मशेदपुर :  सर्वदलीय जन एकता मंच यह जानना चाहती है कि अपने प्रचार के लिए झारखंड सरकार के मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सैंकड़ों स्थानों पर पथों एवं चौराहों के किनारे अपने नाम का संकेत पट्ट लगा दिया गया है। उन पर अंकित है कि ये प्रचार सामग्रियाँ या साईन बोर्ड, जमशेदपुर में नगरपालिका के रूप में काम कर रही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सौजन्य से लगाई गयी है, जबकि यह सत्य नहीं है। मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं अपने खर्चे पर ये प्रचार सामग्रियाँ लगाई है।

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय के इस बारे मे झारखंड विधानसभा में 09.03.2022 को एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में सरकार ने स्वीकार किया था कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में तो तत्कालीन माननीय विधायक, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की अनुषंसा से ऐसी साईन बोर्ड जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा लगाये गए हैं। परंतु जमशेदपुर पष्चिम में ऐसे साईन बोर्ड जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा अधिष्ठापित नहीं किये गए हैं। इन साईन बोर्डों पर सौजन्य जमशेदपुर क्षेत्र समिति अंकित है।

यह भी पढ़ें : चेकनाका से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 जवानों को शो-कॉज, वाहन जांच की सघनता बढ़ाने, ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

माननीय विधायक श्री सरयू राय के प्रश्नों के उत्तर में कंडिका चार में सरकार ने उत्तर दिया है कि विभागीय पत्रांक 852, दिनांक 07.03.2022 से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को अविलंब उपर्युक्त प्रकार के साईन बोर्डों पर से पूर्व मुख्यमंत्री/मंत्री/विधायक का नाम हटाने का निर्देष दिया गया है। प्रासंगिक पत्र की प्रति संलग्न है। सरकार के इस आदेष के अनुसार, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के ऐसे साईन बोर्ड पर से तत्कालीन विधायक/मुख्यमंत्री का नाम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने हटा दिया परंतु जमशेदपुर पष्चिम विधानसभा में अभी भी ऐसे साईन बोर्ड, जिन पर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का नाम बड़े अक्षरों में अंकित है और उसके साथ ही सौजन्य जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंकित है, नहीं हटाये गये हैं।

अनुरोध है कि राज्य सरकार के आदेष का अनुपालन करते हुए जमशेदपुर पष्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगे सैंकड़ों ऐसे प्रचार साईन बोर्डों, जिन पर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का नाम अंकित है और सौजन्य जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंकित है, को अविलंब हटाने का निर्देष दिया जाय ताकि चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का अनुपालन हो सके। यह प्रचार सामग्री या तो मंत्री श्री बन्ना गुप्ता स्वये हटायें या इन पर से उनका ना जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति हटाये। आप सहमत होंगे कि इस तरह के अवैध प्रचार साईन बोर्ड लगाना आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है।

संलग्न: प्रमुख स्थानों पर लगे कतिपय साईन बोर्डों का फोटोग्राफ्स

THE NEWS FRAME

सावधान रहें सतर्क रहें, भटके हुए तेंदुआ के रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को सहयोग करें

Leave a Comment