झारखण्ड राज्य मे बंगला भाषा के गिरते स्तर कों बचाने एवं इसके उत्थान कों लेकर जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष 16 बंगला संस्थाओं ने किया प्रदर्शन.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

झारखण्ड राज्य मे बंगला भाषा के गिरते स्तर कों बचाने एवं इसके उत्थान किये जाने की मांग कों लेकर पूर्व घोषित आंदोलन के तहत मंगलवार कों जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष कोल्हान प्रमंडल के 16 बंगला संस्थाओं ने मिलकर प्रदर्शन किया.

THE NEWS FRAME

मुख्य रूप से कोल्हान के कई रेलवे स्टेशन के शिलापट्ट मे बंगला भाषा मे अंकित स्टेशनो के नाम कों हटाए जाने के विरुद्ध इन्होने यह आंदोलन शुरू किया था, साथ ही राज्य भर मे समाप्त हो रहे बंगला भाषा के स्कूलों कों फिर से शुरू किये जाने की मांग इन्होने उठाया है, प्रदर्शन मे शामिल बंग बंधु संस्था की सदस्या अपर्णा गुहा ने कहा की आज प्रदर्शन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री कों मांग पत्र सौंपा जा रहा है, इन्होने कहा की ऐसा प्रतीत होता है की बंगला भाषा के अस्तित्व पर झारखण्ड राज्य मे संकट बना हुआ है, न स्कूलों मे बंगला शिक्षक है और न ही पढ़ने के लिए पुस्तक, ऐसे मे झारखण्ड राज्य मे बड़ी संख्या मे निवास करने वाले बंगला समुदाय के लोग अपने मातृभाषा से दूर हो रहे हैं, इन्होने कहा की अगर जल्द इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो उग्र से उग्र आंदोलन इनके द्वारा किया जायेगा.

Leave a Comment