झारखण्ड राज्य में प्रत्येक कर्मी का निबंधन अनिवार्य होगा, एवं स्थानीय उम्मीदवारों की बहाली नियमावली के तहत किया जायेगा।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : शनिवार 21 जनवरी, 2023   

उपायुक्त ने निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन के अनुपालन को लेकर निजी क्षेत्र की कंपनियों, विभिन्न संस्थाओं के चीफ, महाप्रबंधक, अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, प्रबंधक, सचिव को लिखा पत्र, तीन दिनों में अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। 

 झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड रांची के अधिसूचना संख्या-354, दिनांक 12.09.2022 द्वारा झारखण्ड राज्य निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन नियमावली 2022 का गठन किया गया है।  इस अधिनियम के तहत् झारखण्ड राज्य की परिसीमा में अवस्थित प्रत्येक नियोक्ता का निबंधन अनिवार्य है एवं स्थानीय उम्मीदवारों की बहाली नियमावली के तहत् किया जाना है। 

उक्त के अनुपालन प्रतिवेदन को लेकर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा चीफ, टाटा स्टील फउन्डेशन, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, टाटा मोटर्स, जमशेदपुर, महाप्रबंधक, टाटा स्टील यूटीलिटी एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जमशेदपुर, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जमशेदपुर, अध्यक्ष / सचिव, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर, अध्यक्ष / महासचिव, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, प्रबंध निदेशक, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, घाटशिला, प्रबंध निदेशक यू०सी०आई०एल०, जादूगोड़ा, महाप्रबंधक, जमशेदपुर प्लांट, टाटा कॉमिन्स प्राईवेट लिमिटेड, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, टिनप्लेट कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, जैमिपॉल, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, पिग्मेंट, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, लिन्डे इण्डिया लिमिटेड, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, टाटा-हिटैची, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, टी०आर०एफ०, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, टाटा पावर, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, टीमकेन इण्डिया लिमिटेड, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, नुवोको, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, ट्यूब कम्पनी, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, ब्लू स्कोप, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, स्ट्रीप व्हील, गोविन्दपुर, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक आई०एस०डब्ल्यू०पी०, जमशेदपुर, प्रबंध निदेशक, टी०एस०पी०डी०एल०, जमशेदपुर, महाप्रबंधक, गेल इण्डिया लिमिटेड, जमशेदपुर, श्री बोधनबाला, तारापोर एण्ड कम्पनी, जमशेदपुर, महाप्रबंधक / प्रबंधक ए०एस०एल० मोटर्स, जमशेदपुर, महाप्रबंधक / प्रबंधक साह स्पॉन्ज आयरन, जमशेदपुर, महाप्रबंधक / प्रबंधक पेबको मोटर्स, जमशेदपुर, महाप्रबंधक / प्रबंधक सूरज जॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड, जमशेदपुर, महाप्रबंधक / प्रबंधक रिफ्लेक्सेलियन इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, जमशेदपुर, सचिव रेड क्रॉस सोसाईटी, जमशेदपुर, अध्यक्ष / सचिव, रोटरी क्लब, जमशेदपुर, अध्यक्ष / सचिव, लायन्स क्लब, जमशेदपुर, अध्यक्ष / सचिव, होटल एवं रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन, जमशेदपुर, अध्यक्ष / सचिव, रामकृष्णा फाउन्डेशन, जमशेदपुर को पत्र लिखते हुए स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन नियमावली 2022 के तहत् किये गये अनुपालन से संबंधित प्रतिवेदन तीन दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने की बात कही गई है।  

Leave a Comment