चाईबासा ( जय कुमार ): झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में खूँटी ने गुमला को एकतरफा मुकाबले में 173 रनों से पराजित कर जीत का खाता खोला। इससे पूर्व 17 मार्च को खूँटी की टीम धनबाद से पराजित हो गई थी। आज की जीत के साथ ही खूँटी के चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये धनबाद के बाद दूसरे स्थान पर है।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खूँटी की टीम ने निर्धारित चालीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 240 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान किरण उरांव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नौ चौके की सहायता से 72 रनों की शानदार पारी खेली। महिमा पांडेय ने 33 तथा उद्घाटक बल्लेबाज सुनिका कुमारी ने 31 रनों का योगदान दिया। सबसे बड़ी बात ये कि गुमला की टीम ने 80 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 68 वाइड शामिल हैं। गुमला की ओर से दयंती लकड़ा ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि अनामिका उरांव एवं पूजा कुमारी को एक-एक विकेट मिला।
Read more : जमशेदपुर पूर्वी में भी जनसुविधा समिति, सुधीर सिंह बनाए गए संयोजक
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमला की टीम 27.5 ओवर में मात्र 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। गुमला की ओर से कप्तान मेघा तिर्की ने 13 तथा अनामिका उरांव ने 13 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। खूँटी की ओर से कप्तान किरण उरांव ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और पाँच ओवर में मात्र तीन रन देकर तीन विकेट चटकाए। सपना कुमारी एवं साक्षी कुमारी ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि प्रीति कुमारी को एक विकेट प्राप्त हुआ।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में खूँटी के कप्तान किरण उरांव को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक मिलन दत्ता ने प्रदान की।