झारखण्ड में 13 उग्रवादी गिरफ्तार। लुटी गई वाहन, देसी कट्टा, 2 कारतुस,14 मोबाइल, दो सेट उग्रवादी की कंबाईन्ड कपड़े तथा लूट की 83 खस्सी के साथ गिरफ्तार किया गया।

THE NEWS FRAME

Gumla : रविवार 05 दिसम्बर, 2021

गुमला पुलिस के सफल नेतृत्व ने 83 खस्सी लूटने के आरोप में पीएलएफआई के एरिया कमांडर अर्जुन यादव समेत 13 उग्रवादियों को दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी उग्रवादी खस्सी लूटने के चक्कर में पुलिस के गिरफ्त में आ गए थे।

बता दें की घटना गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र, गुरुवार रात की है जिसमें सभी उग्रवादी हथियार के बल पर खस्सी भरे पिकअप वैन को लूट लिया था। कल वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 83 खस्सी मरामद कर लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 

पूछताछ के क्रम में पता चला कि सभी आरोपी पीएलएफआई के उग्रवादी हैं। वहीं उग्रवादियों ने बताया कि पशु लूटने के बाद वे उन्हें बेच देते हैं और फिर उसी पैसे से हथियार खरीदते हैं।

वहीं रायडीह थाना ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यह घटना कांड सं0-74/21, दिनांक – 04/12/21 की है, जिसमें एक पिकअप वैन की लूट हुई थी। कुल 13 अभियुक्तो को लुटी गई वाहन सहित एक देसी कट्टा, 2 कारतुस,14 मोबाइल, दो सेट उग्रवादी की कंबाईन्ड कपड़े तथा लूट की 83 खस्सी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।

रायडीह थाना कांड सं0-74/21, दिनांक-04/12/21 जिसमें एक पिकअप वैन की लूट हुई थी, के 13 अभियुक्तो को लुटी गई वाहन,एक देसी कट्टा,2 कारतुस,14 मोबाइल, दो सेट उग्रवादी की कंबाईन्ड कपड़े तथा लूट की 83 खस्सी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।@JharkhandPolice @DIG_Ranchi @IPS_DrEhtesham pic.twitter.com/wspduNQsA4

— Gumla Police (@GumlaPolice) December 4, 2021

Leave a Comment