झारखण्ड में शिक्षा का व्यापार चरम सिमा पर – दीपक पांडेय

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर में जैक बोर्ड की परीक्षा में इंटर के फिजिक्स पेपर का लिक होना कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े करता है। इसमें कई कॉलेज के कर्मचारी का हाथ भी हो सकता है। यह मानना है आजसू छात्र संघ, प्रदेश सचिव दीपक पांडेय का। उन्होंने आगे कहा की ऐसी बातें जानने को मिली है की बिना प्रिंसिपल के समक्ष प्रश्न पत्र खोला जाता है और परीक्षा से आधा घंटा पहले पर ये जो भी काम किया है समय से पहले किया। 

आखिर झारखण्ड में ही लगातार इस तरह के मामले ज्यादा सामने क्यों आ रहे है।  कुछ लोग प्रश्न पत्र लिक कर व्यबसाय कर रहे है। जिसकी जांच जैक बोर्ड के अध्यक्ष को खुद करनी  होगी। दीपक पांडेय ने आगे कहा की इस तरह के लोग जो प्रश्न पत्र लिक कर पैसा कमा रहे है उन पर जैक के अध्यक्ष महोदय क़ानूनी करवाई करे अन्यथा आजसू छात्र संघ जैक कार्यलय जाम करने के लिए बाधित होगा उसका जिमेवारी अध्यक्ष महोदय खुद होंगे। 

Leave a Comment