Ranchi : आज दिनांक 14 जुलाई, 2021 को झारखण्ड राज्य में नए राज्यपाल के रूप में माननीय श्री रमेश बैस जी ने शपथ लिया। झारखंड के बेहतर भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य झारखंड का सर्वांगीण विकास करना है और उसके लिए वे तत्पर हैं।
आज के इस शपथ समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए और नए राज्यपाल का स्वागत किया। ट्वीट करते हुए श्री सोरेन ने कहा – ‘झारखण्ड राज्य के माननीय राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के लिए श्री रमेश बैस जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
मुझे पूर्ण विश्वास है झारखण्ड राज्य को विकासपरक दिशा देने में आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा।’
झारखण्ड राज्य के माननीय राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के लिए श्री रमेश बैस जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
मुझे पूर्ण विश्वास है झारखण्ड राज्य को विकासपरक दिशा देने में आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। pic.twitter.com/cRQuf2wnLj— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 14, 2021
पढ़ें खास खबर–
बेस्ट वीडियो मीटिंग 250 मित्रों के साथ Google Meet पर।
Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?
नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस के झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत और किया विशेष ट्वीट।
मानगो में बनने लगे खराब स्ट्रीट लाइट। अगर आपके आसपास भी है कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाने के लिए यहां करें सम्पर्क।