झारखण्ड के गांवों को दिया जायेगा प्रशिक्षण। जिला कृषि पदाधिकारी ने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का संचालन की दी जानकारी जहाँ कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, मछली पालन, डेयरी आदि कृषि से सम्बंधित मिलेगी जानकारी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने पटमदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्र का दौरा किया। प्रखण्ड के माचा, विडरा, महुलबना, घाघरा आदि गांवों में विभागीय योजनाओं में क्या काम हो रहा है इसको देखने के लिए गए। पटमदा बीज गुणन प्रक्षेत्र में बन रहे कृषक पाठशाला के कार्य को देखा। महुलबना गांव में किसान के द्वारा किए गए गरमा मूंग की खेती का मुआयना किए। जिला भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा घाघरा गांव में परकोलेशन टैंक का निर्माण अंतिम चरण में है। सिंचाई स्रोत का निर्माण होने से लाभुक किसान भी प्रसन्न दिखे। 

जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का संचालन पटमदा प्रखण्ड के बिडरा में बीज गुणन प्रक्षेत्र में किया जा रहा है जहाँ कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, मछली पालन, डेयरी आदि कृषि गतिविधियों का संचालन एक ही स्थान पर किया जाएगा। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। 

कृषक पाठशाला के संचालन की जिम्मेदारी प्रगति एडुकेशन अकाडमी, राँची के द्वारा किया जा रहा है। प्रक्षेत्र में अवस्थित भवन, सिंचाई स्रोत के लिए तालाब एवं सिंचाई कुआँ आदि का जीर्णोद्धार किया जाना है। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी के साथ आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी एवं प्रगति एडुकेशन अकाडमी, राँची के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment