झारखंड 12वीं का रिजल्ट देंखें अपने मोबाइल पर बस एक क्लिक में।

Ranchi : शुक्रवार 30 जुलाई, 2021


झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसे विद्यार्थी नीचे दिए इमेज अथवा लिंक में जाकर  अपना रिजल्ट देख सकते हैं साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम की घोषणा झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो ने की।


इस सत्र के इंटर में तीन लाख 31 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।

जैसा कि आप जानते हैं इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं का फाइनल एग्जाम रद्द कर दिया गया था। प्रकाशित परिणाम का मूल्यांकन 80:20 मानदंड के अनुसार तैयार किया गया है। जिसमें पिछले वर्ष के मैट्रिक के अंक का 80% और आंतरिक मूल्यांकन अथवा प्रैक्टिकल के 20% अंक को लिया गया है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार JAC ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट को देखने के लिए 3 अलग अलग लिंक बनाये हैं, जहां विद्यार्थी अपने सब्जेक्ट के अनुसार उस लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए विद्यार्थियों को अपना रोल कोड और रोल नंबर लिंक में दर्ज करना होगा।

THE NEWS FRAME

रिजल्ट जानने के लिए अपने सब्जेक्ट (Faculty) के इमेज पर क्लिक करें, अथवा नीचे दिए लिंक पर जाएं – 


THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


इंटर आर्ट्स के स्टूडेंट्स –
https://jacresults.com/arts/index.php

इंटर कॉमर्स के स्टूडेंट्स –
https://jacresults.com/commerce/index.php

इंटर साइंस के स्टूडेंट्स –
https://jacresults.com/science/index.php


Leave a Comment