झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने मनाया बाबा भीम राव अम्बेडर जयंती।

THE NEWS FRAME

Jamshedapur : बृहस्पतिवार 14 अप्रैल, 2022

संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने सदस्यों ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए तपती गर्मी और कड़ाके की धूप में भूखे और प्यासे लोगों को राहत देने का कार्य किया है।

आज का यह कार्यक्रम साकची पुराना कोर्ट स्थित ओल्ड बुक स्टोर के समीप अम्बेडकर चौक में मनाया गया। जहाँ तपती धूप और गर्मी से बेहाल आने – जाने वाले लोगों को राहत सामग्री भेंट की गई। बता दें कि संस्था के कई सदस्य स्वयं रोजा रखकर अन्य जरूरतमंद लोगो को नाश्ता और पानी पिलाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के खालिद इकबाल, राहत हुसैन, सद्दीक अली, मोना, जहिर सिद्दीक, अज़ीज हुसैन, हारून, एवं अन्य शामिल हुए।

कार्यक्रम का वीडियो देखें – 

Leave a Comment