रांची : Covid-19 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसलिए सतर्क रहें! झारखंड सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं। ये नियम 8 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक के लिए लगाए जा रहे हैं। फिलहाल अभी राज्य में पूर्ण लोकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। लेकिन नियम कड़ें कर दिए गए है। बिना मास्क पहने नजर आने पर प्रशासन द्वारा आपसे फाइन लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य लोगों के साथ बैठक की गई जिसमें कई अहम फैसलों पर निर्णय लिया गया। सभी तरह के शिक्षण संस्थानों जिसमें प्राइवेट व सरकारी स्कूल, कॉलेज, सभी कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखा जायेगा। लेकिन परीक्षार्थियों को अभी छूट दी गई है जिसमें परीक्षाएं कोरोना नियमों के तहत अभी जारी रहेगी। वहीं पार्क और जिम को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।
सभी धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक और सामुदायिक स्थलों में कुल क्षमता का 50 फीसदी लोग ही उपस्थित हो सकेंगे।
वहीं रात 8 बजे के बाद सभी दुकानों, मॉल और सभी तरह के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखना होगा।
शादी या अंतिम संस्कार को लेकर भी नियम बनाये गए हैं। जिसमें गिनती के ही लोग, केवल घर और परिवार के लोगों को ही शामिल होने की छूट दी जाएगी।
सरकारी और निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को कम कर घर से काम करवाने पर फोकस करने को कहा गया है। जिसके लिए हर जिले को किसी भी आपदा के लिए तैयार रहने और सख्ती के साथ इसपर कार्रवाई करने को कहा गया है।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसके लिए प्रसाशन सख्त रवैया अपनाएगी। वहीं रविवार और शनिवार को ऐसे स्थलों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
बता दें कि कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है इसलिए सतर्क रहें, केवल दिल्ली में कोरोना के 5100 नए मरीज पाए गए हैं और वहां आज से नाइट कर्फ्यू लगाया जाने वाला है।
कोरोना के ग्राफ पर एक नजर डाले तो अब तक भारत में कुल 127 लाख कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें 117 लाख ठीक हुए है और वहीं 166 लाख के लगभग लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बात झारखंड राज्य की करें तो अबतक 1.28 लाख कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए जिसमें 1.21 लाख लोग ठीक हुए और लगभग 1140 हजार लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं।
यह आंकड़ा अभी रुका नहीं है, यह बढ़ता जा रहा है। इसलिए अपना और अपनों का ख्याल रखें, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथ साबुन से लगातार धोते रहें। सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।