झारखंड सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर दवा दुकान/औषधि केन्द्र खोलाने हेतु इच्छुक व्यक्ति करें आवेदन। जानें आवेदन की प्रक्रिया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर दवा दुकान / औषधि केन्द्र खोला जाना है। इच्छुक व्यक्ति को विहित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष होनी चाहिए, दवा दुकान खोले जाने वाले स्थान का प्लॉट नंबर, खाता नं, क्षेत्रफल ( 10 वर्ग मीटर), कार्य का अनुभव (यदि हो), निर्धारित नियमानुकूल शुल्क (1000 रूपए) के साथ, xInindia.gov.in पर आवेदन करेंगे। संबंधित गांव के स्थायी निवासी तथा स्वयं के स्वामित्व वाले दुकान के आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी ।

आवेदन की प्रक्रिया

आवेदक को सर्वप्रथम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव / मुखिया द्वारा अनुशंसा करानी होगी, तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा अनुशंसा के उपरांत xInindia.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए झारखंड सरकार, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का संकल्प संख्या:- 22 / निदे. / औषधि / निगरानी – 20-47 / 2021 2070 (डी) रांची, दिनांक – 21.10.2021 को पढ़ें ।

आवेदन करने में कठिनाई की स्थिति में स्थानीय औषधि निरीक्षक कार्यालय, पता- सदर अस्पताल परिसर, पूर्वी सिंहभूम द्वारा इस हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। संपर्क करने का समय पूर्वाह् 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक

1. औषधि निरीक्षक, जमशेदपुर- 1. 7564903411 2. औषधि निरीक्षक, जमशेदपुर- 2 9122846376 3. औषधि निरीक्षक, जमशेदपुर- 3. 9931275910

————————

1. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30.06.2023

2. पंचायत सचिव / मुखिया द्वारा अनुशंसा के उपरांत प्रखंड विकास पदाधकारी को अग्रसारित करने की तिथि – 08.07.2023

3. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा संयुक्त अनुशंसा की अंतिम तिथि – 18.07.2023

4. अनुज्ञप्ति निर्गत करने की अंतिम तिथि- 30.07.2023 संपर्क नंबर

नोट- यह संकल्प जिला वेबसाईट https://jamshedpur.nic.in/notice_category/recruitment/ पर भी उपलब्ध है। आवेदन प्रपत्र भी इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment