Connect with us

झारखंड

झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति सह माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जिले के पदाधिकारियों के साथ किया बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक एनईपी व अन्य वरीय तथा विभागीय पदाधिकारी बैठक में हुए शामिल 

—————————

झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति सह माननीय विधायक जामताड़ा डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा माननीय सभापति का परसदिन में आगमन पर स्वागत किया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री ममता प्रियदर्शी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, डीएमओ, डीटीओ, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।   

THE NEWS FRAME

बैठक में माननीय सभापति द्वारा विभिन्न विभागों के योजनाओं में प्रगति, राजस्व संग्रहण की स्थिति व विकास योजनाओं की समीक्षा तथा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने समीक्षा के क्रम में सभी विभागीय पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में बढ़ोतरी पर बल दिया। 

माननीय सभापति ने कहा कि विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रह की समीक्षा समिति द्वारा की गई, सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, जिसका अध्ययन करने के बाद समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे ताकि राज्य में विकास कार्य तेज गति से क्रियान्वित हो। उन्होंने योजनाओं को ससमय पूर्ण करने पर बल दिया। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *