झारखंड राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका टेनिस वॉलीबॉल टीम घोषित

आदित्यपुर : झारखंड राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका टेनिस वॉलीबॉल टीम घोषित, प्रशिक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में आगामी 31 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में 26 वी राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैं जिसके लिए आज आदित्यपुर–2 के पथ संख्या 24, भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी ट्रांसपोर्ट कॉलोनी, शिव मंदिर खेल परिसर में टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं सरायकेला खरसांवा जिला टेनिस वॉलीबॉल संघ के द्वारा सब जूनियर एवं जूनियर बालक /बालिका टीम की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें : नए साल से जिलेवासियों को सस्ते एवं आसानी से बालू मिले ऐसा वैकल्पी व्यवस्था निकालना चाहिए जिला प्रशासन को :- रामहरि गोप

टीम इस प्रकार है –

  • सब जूनियर बालक वर्ग :- रीहन कुमार (कप्तान), अंशु प्रसाद, आदर्श तिवारी, आशीष राज, अरशद अली, जाफर अली।
  • सब जूनियर बालिका वर्ग :- दीक्षा राज(कप्तान), मुस्कान कुमारी, आराध्या कुमारी, हर्षिता भारद्वाज, खुशबू तिग्गा, मनीषा कुमारी एवं टीम की प्रशिक्षिका सृष्टि कुमारी है।
  • सब जूनियर मिक्सड डबल्स:- सन्नी राज, आकृति कुमारी।
  • जूनियर बालक वर्ग :- शुभम कुमार(कप्तान), प्रेम कुमार, आलोक कुमार, रॉनी भट्टाचार्य, करण मालाकार एवं प्रशिक्षक शुभम् उरांव शामिल हैं l
  • जूनियर बालिका वर्ग :- पिंकी कुमारी(कप्तान), रीया कुमारी, अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, रेणु कुमारी, ज्योति कुमारी, एवं प्रशिक्षिका खुशी कुमारी शामिल हैं l
  • जूनियर मिक्सड डबल्स :- रौनक कुमार, प्रीति कुमारी।

अनंत इंटरप्राइजेज (नेचुरल वीटा) की पूरी टीम ने बच्चों को स्पोर्ट्स किट प्रदान उन्हें उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर ओमप्रकाश पांडे, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, फुलेश्वर शाह, समाजसेवी विष्णुदेव गिरी आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों ने बच्चों जीत कर आने की हार्दिक शुभकामनाएं दी। टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार है।

यह जानकारी टेनिस वॉलीबॉल असोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव ब्रजेश गुप्ता, सरायकेला के सचिव दीपक कुमार, एवं पूर्वी सिंहभूम के सचिव अरशद अली ने संयुक्त रूप से दी।

Leave a Comment