झारखंड राज्य में घटी कोरोना जांच की दर। मात्र 50 रुपये में कराएं कोरोना की जांच।अधिक न चुकाना पड़े इसलिए जानें, घर आकर जांच करने पर अब आपको कितना चुकाना होगा बिल।

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र

Ranchi : बृहस्पतिवार 20 जनवरी, 2022

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक IDSP/2020/149-Part-II 42 (HSN) दिनांक 20 जनवरी 2022 के अनुसार झराखण्ड सरकार ने आरटीपीसीआर जांच दर को संशोधित करते हुए 400 रुपये की जगह 300 रुपये कर दिया हैं, साथ ही होम विजिट की राशि 100 रुपये किया गया हैं, RAT जांच की दर को भी संशोधित कर 150 रुपये की जगह 50 रुपये कर दिया गया है।

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर द्वारा कोविड-19 वायरस के परीक्षण की अनुमति निजी क्षेत्र की जांच प्रयोगशालाओं को प्रदान किए जाने के आलोक में झारखंड राज्य में भी कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं को आरटी पीसीआर के विधि से विभागीय आदेश संख्या IDSP/2020/149– Part -II – 495 (HSN)  दिनांक 14 दिसंबर, 2020 को ₹400 प्रति जांच की दर से परीक्षण की अनुमति प्रदान की गई थी। आरटी पीसीआर टेस्टिंग किट एक्सट्रैक्शन किट तथा बीटीएम किट के मूल्यों में लगातार गिरावट एवं अन्य राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी की विभागीय  समीक्षा उपरांत एवं निर्देशानुसार झारखंड राज्य में ₹300 प्रति (पीपीई किट शुल्क एवं सभी कर सहित) निर्धारित की जाती है। यह आदेश आज से लागू कर दी गई है।


मरीज के निवास स्थान से आरटी पीसीआर सैंपल संग्रहण किए जाने हेतु अतिरिक्त रुपए सो एक सौ रुपए निर्धारित प्रति होम विजिट की राशि निर्धारित की जाती है।

कोविड-19 की रैपिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर ₹50 प्रति जांच हुई निर्धारित

इसके अतिरिक्त पूर्व में विभागीय पत्रांक

IDSP/2020/149-Part-II – 462 (HSN) दिनांक 1 दिसम्बर 2020 द्वारा निजी क्षेत्र के अस्पतालों / प्रयोगशालाओं में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 की प्रति जांच ₹150 (इंक्लूडिंग जीएसटी टैक्सेस एंड पीपीई कित कॉस्ट) रुपए निर्धारित की गई थी।


RAT किट (रैपिड एंटीजन टेस्ट किट) के मूल्यों में भी लगातार गिरावट एवं अन्य राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी की विभागीय समीक्षा उपरांत झारखंड सरकार द्वारा राज्य में निजी जांच प्रयोगशाला /  अस्पताल / क्लीनिक / नर्सिंग होम /  डिस्पेंसरी में कोविड-19 की रैपिड एंटीजन जांच के अधिकतम दर ₹50 प्रति जांच पीपीई किट शुल्क एवं सभी कर सहित निर्धारित की जाती है यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Comment