झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने रक्तदान शिविर के साथ मनाया छठवां स्थापना दिवस

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने मनाया छठा स्थापना दिवस, रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक ने 1 अप्रैल 2024 को अपना छठवा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सिंहभूम क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 9:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री श्रीकांत कटारे तथा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के कोऑर्डिनेटर श्री अरिजीत सरकार के नेतृत्व में 12 सदस्यों की मेडिकल टीम ने संयुक्त रूप से किया।  शिविर में बैंक के स्टाफ तथा ग्राहकों ने 55  यूनिट ब्लड डोनेट किये।

रक्तदान शिविर लगाने का उद्द्देश्य समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की ज़िंदगियाँ बचाने वालो को धन्यवाद् देना, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी हैI 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

बैंक के महीने भर चलने वाले स्थापना दिवस माह में ग्राहक सम्मान करना, स्वच्छता, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण करना, स्थानीय स्कूलों में प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत करना आदि शामिल हैं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : धमकी: अपराधिकर्म के खिलाफ धनबाद में विधायक को धमकी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा का नारा

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक – 446 शाखाओं

झारखण्ड राज्य  ग्रामीण बैंक अपनी 446 शाखाओं के साथ झारखण्ड राज्य का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है जिसका प्रधान कार्यालय रांची में है और यह आठ क्षेत्रों में बेहतर ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। सिंहभूम क्षेत्र 3 जिलों में विस्तृत अपनी 81 शाखाओं के साथ इस बैंक का न सिर्फ सबसे बड़ा क्षेत्र ही है अपितु व्यवसाय के अपार संभावनाओ वाला क्षेत्र है।

सिंहभूम क्षेत्र की 81 शाखाओं द्वारा 43000 किसानो को KCC द्वारा और 9500 स्वयं सहायता समूह की 1 लाख महिलाओं को प्रत्यक्ष  रूप से ऋण मुहैया करा चूका है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की 301 महिलाओं को पिछले तीन महीनो में 8 करोड़ रूपए का  व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराया गया। कृषि ऋण के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कम ब्याज दर पर हाउसिंग लोन उपलब्ध कराना भी हमारी प्राथमिकता है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : सिंहभूम चैम्बर का होली मिलन समारोह आगामी बुधवार, 3 अप्रेल को गुजराती सनातन समाज में होगा आयोजित

पिछले  वित्तीय वर्ष में सिंहभूम क्षेत्र ने रोजगार सृजन के लिए 26 करोड़ रूपए के 116 पीएम्इजीपी  उद्यमियों को ऋण वितरित किये, जिसमे ग्राहकों को 7.5 करोड़ की सब्सिडी दी गयी। पीएमफएम्इ योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यवसायों को वित्त प्रदान करना भी हमारे बैंक का ध्येय है । बैंक में सभी अत्याधुनिक सुविधायें जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हात्सप्प बैंकिंग भी है।

रक्तदान शिविर के मौके पर  क्षेत्रीय प्रबंधक, तथा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, स्टाफ, तथा ग्राहकों सहित कई लोग मौजूद थे।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में रक्तदान शिविर का उद्घाटन:

  • क्षेत्रीय प्रबंधक श्री श्रीकांत कटारे
  • प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के कोऑर्डिनेटर श्री अरिजीत सरकार

शिविर में:

  • बैंक के स्टाफ तथा ग्राहकों ने 55 यूनिट ब्लड डोनेट किये

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में रक्तदान शिविर लगाने का उद्द्देश्य:

  • समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की ज़िंदगियाँ बचाने वालो को धन्यवाद् देना
  • ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना

रक्तदान शिविर में:

  • क्षेत्रीय प्रबंधक
  • प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन
  • स्टाफ
  • ग्राहक
World's best IQ level developed system
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

यह भी पढ़ें: भाजपा ने इंडी गठबंधन की दिल्ली की रैली पर बोला हमला

बता दें : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने 1 अप्रैल 2024 को अपना छठा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सिंहभूम क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 9:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बारे 

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक:

  • झारखंड राज्य का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क
  • 446 शाखाएँ
  • प्रधान कार्यालय: रांची
  • 8 क्षेत्रों में बेहतर ग्राहक सेवा

सिंहभूम क्षेत्र:

  • 3 जिलों में विस्तृत
  • 81 शाखाएँ
  • बैंक का सबसे बड़ा क्षेत्र
  • व्यवसाय के अपार संभावनाओ वाला क्षेत्र

सिंहभूम क्षेत्र की 81 शाखाओं द्वारा:

  • 43000 किसानो को KCC द्वारा ऋण
  • 9500 स्वयं सहायता समूह की 1 लाख महिलाओं को ऋण

पिछले तीन महीनो में:

  • 301 महिलाओं को 8 करोड़ रूपए का व्यक्तिगत ऋण

बैंक की प्राथमिकता:

  • कृषि ऋण
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कम ब्याज दर पर हाउसिंग लोन

पिछले वित्तीय वर्ष में:

  • सिंहभूम क्षेत्र ने रोजगार सृजन के लिए 26 करोड़ रूपए के 116 पीएम्इजीपी उद्यमियों को ऋण वितरित किए
  • ग्राहकों को 7.5 करोड़ की सब्सिडी दी गयी

बैंक की योजनाएं:

  • पीएमफएम्इ योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्त प्रदान करना
  • पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यवसायों को वित्त प्रदान करना

बैंक में सभी अत्याधुनिक सुविधायें:

  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • व्हात्सप्प बैंकिंग

रक्तदान शिविर के मौके पर:

  • क्षेत्रीय प्रबंधक
  • प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन
  • स्टाफ
  • ग्राहक

बैंक के महीने भर चलने वाले स्थापना दिवस माह में:

  • ग्राहक सम्मान
  • स्वच्छता
  • स्वास्थ्य
  • वृक्षारोपण
  • स्थानीय स्कूलों में प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत करना

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक:

  • झारखंड राज्य का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क
  • 446 शाखाएं
  • प्रधान कार्यालय रांची
  • 8 क्षेत्रों में बेहतर ग्राहक सेवा

सिंहभूम क्षेत्र:

  • बैंक का सबसे बड़ा क्षेत्र
  • 3 जिलों में विस्तृत
  • 81 शाखाएं
  • कृषि ऋण
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कम ब्याज दर पर हाउसिंग लोन
  • रोजगार सृजन के लिए पीएम्इजीपी उद्यमियों को ऋण वितरण
  • पीएमफएम्इ योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्त प्रदान करना
  • पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यवसायों को वित्त प्रदान करना
  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • व्हात्सप्प बैंकिंग

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका! 1 अप्रैल से आवेदन शुरू

iqs
Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Comment