झारखंड मुक्ति मोर्चा के मानगो कमेटी वार्ड संख्या-16 का सम्मेलन संपन्न, नई कमेटी का हुआ गठन

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के मानगो कमेटी वार्ड संख्या-16 का सम्मेलन मंगलवार, 18 मार्च को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में कमेटी का पूर्ण गठन किया गया, जिसमें संगठन की नई जिम्मेदारियां तय की गईं।

सम्मेलन की अध्यक्षता मानगो अध्यक्ष श्री फतेह चन टूडू ने की। इस दौरान विजय लेयांगी को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रदीप मिश्रा को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, गौरव मल्लिक को कोषाध्यक्ष, विनोद दे को उपाध्यक्ष और मेनका सुंडि को संगठन सचिव नियुक्त किया गया।

Read more : चाईबासा में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

इसके अलावा सौरव मल्लिक, राजेश गुप्ता, अभिषेक राऊत और अन्य सदस्यों को भी कमेटी में शामिल किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने और जनता के मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाने का संकल्प लिया।

झामुमो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस नए गठन को पार्टी के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Comment