झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा “हर घर खाट खाट” कार्यक्रम

युवा कांग्रेस की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अनुप्रिया सोय ने भरांडिया गांव में किया कार्यक्रम

चक्रधरपुर (जय कुमार): झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “हर घर खाट खाट” कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय विजय सिंह सोय की पुत्री एवं युवा कांग्रेस की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अनुप्रिया सोय ने चक्रधरपुर विधानसभा के हुरगंडा पंचायत के भरांडिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान गठबंधन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान यह बात सामने आई कि गांव की कई महिलाओं को “मैन्या सम्मान योजना” का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि उन्होंने पंचायत भवन में फॉर्म भरकर पंचायत सेवक को सौंप दिया था। इसके अलावा कई बुजुर्ग महिलाएं अभी भी विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं से वंचित हैं। इसके अलावा ग्रामीणों को “अबुआ आवास योजना” के बारे में भी सही जानकारी नहीं थी। बताया गया कि कुछ एजेंट वन क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों से पैसे लेकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर गुमराह करते हैं। इस कारण ग्रामीण अब किसी पर भरोसा नहीं करते।

यह भी पढ़ें : समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के प्रयास से जन कल्याण संघ की टीम के सदस्यों ने आर्थिक सहयोग किया

कार्यक्रम के तहत इन सभी समस्याओं को उजागर किया गया। अनुप्रिया सोय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे इन मुद्दों पर प्रशासन से बात करेंगी और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगी। कार्यक्रम के मौके पर ग्रामीण शांति गागराई, जनमनी हेम्ब्रम, बुधराम हेम्ब्रम समेत कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और इस पहल की सराहना की। अंत में अनुप्रिया सोय ने कहा कि वे इन मुद्दों को प्रशासन के समक्ष जोर-शोर से उठाएंगी, ताकि ग्रामीणों को उनका हक और योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।

Leave a Comment