झारखंड पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन अधिनियम 2015 के तहत टाउन वेंडिंग कमेटी के लिए 12 सदस्यों का निर्विरोध चयन.

जमशेदपुर: नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार, झारखंड पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत, पथ विक्रेताओं के 12 सदस्यों के चुनाव के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन हेतु चुनाव संबंधी सूचना 27 जून को प्रकाशित की गई थी।

इस क्रम में चुनाव संबंधी कार्य के विभिन्न चरणों को निष्पादित करते हुए आज अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। 12 पथ विक्रेताओं का निर्विरोध चयन किया गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं: कैलाश मुंडा, सत्येंद्र कुमार, पार्वती देवी, निर्मला रूहिदास, उर्मिला नामता, पूनम उरांव, वीरेन पोद्दार, जितेंद्र कुमार, इम्तियाज अहमद, कृष्णा साव, सोमनाथ गोराई आदि। इन सभी को निर्वाचन प्रमाण पत्र सहायक नगर आयुक्त श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल द्वारा दिया गया।

अपर नगर आयुक्त के निर्देश में 12 पथ विक्रेताओं का चुनाव संबंधी प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें सभी 12 पथ विक्रेता निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सीएमएम, कार्यालय कर्मी एवं नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव श्री उत्तम चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: एनआईटी जमशेदपुर ने FOCCE-2024 कार्यशाला का भव्य उद्घाटन किया

Leave a Comment