झारखंड ग्रामीण बालक एवं बालिका जूनियर फुटबॉल टीम में सरायकेला खरसावां के खिलाड़ियों का चयन

THE NEWS FRAME

खेल समाचार  |  झारखण्ड 

बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि बिहार ग्रामीण फुटबाल संघ एवं भारतीय ग्रामीण फुटबॉल महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में चर्तुथ राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2023 तक कालचक्र फुटबॉल मैदान बोधगया बिहार में आयोजित हो रहीं हैं, जिसमे झारखंड जूनियर बालक टीम में पूरी टीम सरायकेला खरसावां एवं बालिका टीम के लिय 7 बालिका का चयन हुआ है जो दिनांक 03/11/2023 को टाटानगर रेलवे स्टेशन से बोधगया, बिहार के लिए प्रस्थान करेगी।

टीम इस प्रकार है –

बालक वर्ग क्रिश (कप्तान), रंजीत पोद्दार, मुकेश ठाकुर, गोल्डी मांझी, मनसा टुडू, सुखदेव पारया, राजा देवगम, राम लाल बोदरा, सागेन हांसदा, भोला कांत झा, राहुल मुंदरी, पीयूष कुमार, आकाश हेमब्रम, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, आकाश मेलगंडी।

टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार और मैनेजर लखींद्र कालुंडिया टीम में अपनी सेवा प्रदान करेंगे है।

बालिका वर्ग में शामिल

झोंटी मांझी, मोंटी मांझी, आशा कुमारी मुंडा, उषा कुमारी मुंडा, सुरभि महाली, सुमन महाली और मुस्कान कुमारी।

इस मौके पर सरायकेला खरसावां के समाजसेवी श्री राजू सरदार व बिरजुपति ने सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से सहयोग प्रदान करते हुए जीत हासिल कर के आने की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

यह जानकारी सरायकेला खरसावां जिला ग्रामीण फुटबॉल संघ के सचिव दीपक कुमार ने दी।

Leave a Comment