झारखंड के 3 फाइटरस थर्ड इण्डियन ओपन एमएमए चैंपियनशिप के लिए चुने गए।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

झारखंड में स्तिथ एमएमए फेडरेशन झारखंड के महासचिव अंगराज और कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने थर्ड इण्डियन ओपन एमएमए चैंपियनशिप के लिए चुने गए सभी फ़ाइटर्स को शुभकामनाए दी और उन्हें प्रोत्साहन दिया। 

यह चैंपियनशिप टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल, मध्यप्रदेश में 25 से 27 अगस्त तक चलेगी, इसका आयोजन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश एमएमए एसोसिएशन्स के कोलैबोरेशन द्वारा की गया है।

इस चैंपियनशिप में 28  राज्य के 250  से भी अधिक फ़ाइटर्स भाग ले रहे है। झारखंड की ओर से खेलने वाले फ़ाइटर्स है :- 

धनोरम हंसदाह ~ सीनियर स्ट्रॉवेट -52  केजी,

अतुल कुमार ~ जूनियर बैंटमवेट  -57 केजी,

सत्यम धानुका ~ जूनियर वेल्टरवेट – 77 केजी,

यह सभी खिलाड़ी टाटा स्टील तुईलाडूँग्री कम्यूनिटी सेंटर में स्थित “ एके एमएमए अकैडमी” में  कोच अंगराज जी के अंतर्गत एमएमए और मुआय थाई का अभ्यास एक साल से कर रहे है।

Leave a Comment