झारखंड के सन्नी एवं मुस्कान को मिनी mixed doubles में मिला तीसरा स्थान।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

25 वी  मिनी अंडर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका एवं 25 वी यूथ अंडर 21 आयु वर्ग बालक/ बालिका राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक कोझिकोड, केरल में हुआ। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता केरल टेनिस वॉलीबाल संघ के द्वारा टेनिस वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही थी जिसमे  झारखंड टेनिस वॉलीबाल टीम मिनी अंडर 14 आयु वर्ग में बालक,और मिनी मिक्सड डबल्स में एवं यूथ अंडर 21 आयु वर्ग में बालक /बालिका और मिक्सड डबल्स में भाग ले रही थी जिसमे मिनी मिक्सड डबल्स में सन्नी राज एवं मुस्कान कुमारी की जोड़ी ने ओडिसा को पराजीत कर कांस्य पदक पर कब्जा किया।

THE NEWS FRAME

इससे पहले झारखंड ने अपने पूल मैच में केरल को 21-15, 17-21, 21-12 से ,दिल्ली को 21-10, 21-13  से पराजीत कर एवं महाराष्ट्र से 21-18, 21-15,  से पराजीत हो कर पूल रनर रहते हुए सेमीफाइन में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश के साथ कड़े मुकाबले में 16-21, 21-17, 19-21से  पराजित हो कर कांस्य पदक के लिए हो रहे हार्ड लाइन मैच में ओडिसा  को 21-10, 21-15 से पराजीत कर तीसरा स्थान हासिल किया l ये दोनों ही खलाड़ी आदित्यपुर में रह कर राष्ट्रिय कोच दीपक कुमार से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

कांस्य पदक प्राप्त करने पर झारखंड राज्य टेनिस वॉलीबाल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता एवं खिलाड़ियों के सभी अभिभावकों ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।

यह जानकारी झारखंड राज्य टेनिस वॉलीबाल टीम के कोच दीपक कुमार ने दी।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment